हरियाणा की भाजपा सरकार का पहला बजट सोमवार को

WhatsApp Channel Join Now


चंडीगढ़, 16 मार्च (हि.स.)। हरियाणा की नायब सरकार का पहला बजट सोमवार को दोपहर दो बजे पेश होगा। वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बजट पेश करेंगे। रविवार को उन्होंने वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके बजट को अंतिम रूप दिया। वे बजट दस्तावेज पर साइन भी कर चुके हैं।

अक्तूबर-2024 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार बनी भाजपा सरकार का यह पहला बजट होगा।

इस बजट पर हर किसी की नजर इसलिए भी हैं क्योंकि इस बार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने ‘संकल्प-पत्र’ में कई अहम वादे किए थे। सूत्रों का कहना है कि बजट में ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना का ऐलान किया जा सकता है। इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मासिक की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह मदद 60 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए होगी। 60 वर्ष के बाद वृद्धावस्था पेंशन का लाभ महिलाओं को मिलेगा। बजट में गरीब परिवारों के लिए 500 रुपये में हर माह एक गैस सिलेंडर दिए जाने की योजना को जारी रखने की घोषणा भी होगी।

अभी तक 13 लाख के करीब परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

माना जा रहा है कि नायब सरकार अपने बजट में 50 के करीब चुनावी वादों को पूरा करने की घोषणा कर सकती है। मेधावी बेटियों के लिए हॉयर एजुकेशन में मुफ्त शिक्षा के लिए भी योजना लांच की जा सकती है। इसी तरह से कॉलेजों में जाने वाली गरीब परिवारों की बेटियों के लिए स्कूटर देने या इससे जुड़ी किसी योजना का ऐलान किया जा सकता है। शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र पर सरकार का विशेष फोकस रहने वाला है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भी लागू करने में हरियाणा सबसे पहले आगे बढ़ा है।

इस कड़ी में प्रदेश के 1500 सरकारी स्कूलों को ‘स्मार्ट स्कूल’ में अपग्रेड करने की योजना की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं। 2024-25 का बजट उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया था। 1 लाख 89 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित बजट मनोहर लाल का था। माना जा रहा है कि इस बार नायब सरकार का बजट दो लाख करोड़ रुपये के आसपास का हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub