April 2025 Subh Muhurat: अप्रैल में इस दिन से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, अभी नोट कर लें शुभ मुहूर्त

m
WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में खरमास की अवधि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. खरमास के समय में विवाह समेत सारे शुभ और मांगलिक काम वर्जित कर दिए जाते हैं. खरमास भगवान सूर्य के धनु या मीन राशि में प्रवेश करने पर लगता है. आमतौर पर साल में दो बार खरमास की अवधि आती है. साल 2025 का पहला खरमास 14 मार्च को भगवान सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने बाद लग गया है. अब एक महीने यानी अप्रैल तक कोई शुभ काम नहीं किए जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल में किस दिन से मांगलिक कार्य शुरू होंगे और शुभ मुहूर्त क्या है.


अप्रैल कब शुरू होंगे मांगलिक काम ?
दरअसल, 14 मार्च को भगवान सूर्य ने शाम 6 बजकर 59 मिनट पर गुरू बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में प्रवेश किया है. भगवान सूर्य इस राशि में एक माह तक रहेंगे. वो 13 अप्रैल को मीन राशि से निकल जाएंगे और उनका प्रवेश मंगल ग्रह के स्वामित्व वाली राशि मेष में हो जाएगा. इसी के साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा. फिर 14 अप्रैल से विवाह समेत सभी मांगलिक काम शुरू हो जाएंगे.

Nashik News Vivah Shubh Muhurat November 2023 To Jully 2024 Know The Dates  After Tulsi Vivah; यंदा कर्तव्य आहे; तुलशीविवाहानंतर लग्नाचे सनई-चौघडे,  जाणून घ्या २०२४मधील शुभ मुहूर्त ...

अप्रैल में हैं विवाह के 9 शुभ मुहूर्त
अप्रैल माह में 14 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त है. 14 तारीख को वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है.
इस माह में 16 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त है. इस दिन वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि है.
इस माह में 18 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त हैं. इस दिन वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी और षष्ठी तिथि है.
इस माह में 19 अप्रैल को विवाह का शुभ मुहूर्त है. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी और सप्तमी तिथि है.
इस माह में 20 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त है. इस दिन वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि है.
इस माह में 21 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त है. इस दिन शाख माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि है.
इस माह में 25 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त है. इस दिन वैशाख माह कृष्ण पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी तिथि है.
इस माह में 29 अप्रैल को विवाह का शुभ मुहूर्त है. इस दिन वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि है.
इस माह में आखिर विवाह मुहूर्त 30 तारीख को है. इस दिन वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि है.
अप्रैल गृह प्रवेश मुहूर्त
अप्रैल माह में गृह प्रवेश का एक ही शुभ मुहूर्त है. अप्रैल माह में गृह प्रवेश का ये शुभ मुहूर्त 30 तारीख यानी महीने के आखिरी दिन है. 30 तारीख को ये सुबह 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजरकर 12 बजे तक है.

Share this story