रीवाः प्रभारी मंत्री ने मऊगंज जिले की घटना के घायलों का जाना हालचाल

WhatsApp Channel Join Now
रीवाः प्रभारी मंत्री ने मऊगंज जिले की घटना के घायलों का जाना हालचाल


रीवाः प्रभारी मंत्री ने मऊगंज जिले की घटना के घायलों का जाना हालचाल


रीवाः प्रभारी मंत्री ने मऊगंज जिले की घटना के घायलों का जाना हालचाल


रीवाः प्रभारी मंत्री ने मऊगंज जिले की घटना के घायलों का जाना हालचाल


रीवा, 16 मार्च (हि.स.)। मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार की शाम हुई घटना में घायल हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल ने रविवार को अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के विषय में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री पटेल ने निर्देश दिए कि घायलों के इलाज की यथायोग्य समुचित व्यवस्था करें।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं तथा सतत संपर्क में हैं। यह बहुत ही दुखद घटना हुई है। शासन व प्रशासन स्तर पर स्थिति को सामान्य बनाने के सभी प्रयास किए गए हैं। इस दौरान विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र मिश्रा, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने घायल अधिकारियों-कर्मचारियों का जाना हालचाल, घटना स्थल का किया निरीक्षण

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मऊगंज जिले के गड़रा गांव में हुई घटना में घायल अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों का संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने घटना में घायल तहसीलदार पनिका, थाना प्रभारी भारती, एएसआई एवं घायल पुलिस के जवान के इलाज के बारे में चिकित्सकों से पूछताछ की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का समुचित उपचार किया जाए।

कमिश्नर ने मऊगंज जिले के शाहपुर थानान्तर्गत गड़रा गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा आश्वस्त किया कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि गड़रा गांव में स्थिति सामान्य है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

डीजीपी ने मृतक रज्जन दुबे के परिजनों से की भेंट, घटना स्थल का किया निरीक्षण

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने रविवार को मऊगंज जिले के गड़रा गांव पहुंचकर दुखद घटना में मृतक रज्जन दुबे के परिजनों से भेंट की तथा उन्हें ढाढस बंधाया। पुलिस महानिदेशक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटना में शामिल आरोपियों को तत्परता से पकड़कर कठोर कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हुई। शांति व्यवस्था बनाने के सभी प्रयास किए गए। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है तथा गांव में शांति का माहौल है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कुछ आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है। शेष को शीघ्र ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने घटना में एएसआई रामचरण गौतम के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया तथा कहा कि पुलिस अपना कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रही है।

इस दौरान एडीजी इंटेलीजेंस अनिल कुमार, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

मृतक रज्जन दुबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

मऊगंज जिले के शाहपुर थानान्तर्गत गड़रा गांव में गत दिवस हुई घटना में मृतक रज्जन दुबे का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी व्यक्तियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, एसडीएम कमलेश पुरी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub