होली के बाद स्किन पर हुए पिंपल्स से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये असरदार टिप्स

m
WhatsApp Channel Join Now

होली की मस्ती के बाद कई लोग स्किन प्रॉब्लम्स से जूझते हैं। रंगों में मौजूद केमिकल्स, धूल-मिट्टी और तला-भुना खाना स्किन पर बुरा असर डाल सकते हैं, जिससे पिंपल्स, रैशेज और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव या ड्राई होती है, उन्हें होली के रंगों से अधिक नुकसान होता है। ड्राई स्किन पर नमी की कमी के कारण रेडनेस और जलन भी महसूस हो सकती है। इसके अलावा, होली के बाद शरीर में पानी की कमी से स्किन डिहाइड्रेट होकर डल और बेजान दिखने लगती है। अगर आपकी भी स्किन होली के बाद खराब हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय अपनाकर आप स्किन को दोबारा हेल्दी बना सकते हैं। सही स्किन केयर रूटीन अपनाने से न केवल रंगों से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है, बल्कि स्किन को लंबे समय तक ग्लोइंग और हेल्दी भी रखा जा सकता है। अगर घरेलू उपाय से आराम न मिले, तो डॉक्टर की सलाह लेकर उचित स्किन ट्रीटमेंट अपनाना फायदेमंद रहेगा।

पिंपल्स को न छुएं, नहीं तो बढ़ेगी दिक्कत

अक्सर लोग पिंपल्स को फोड़ने या छूने की गलती कर बैठते हैं, जिससे बैक्टीरिया फैल सकता है और इंफेक्शन बढ़ सकता है। इससे स्किन पर दाग-धब्बे भी रह सकते हैं, जिन्हें बाद में ठीक करना मुश्किल होता है। ऐसे में एंटी-पिंपल क्रीम या टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। ग्रीन टी बैग को ठंडा करके प्रभावित हिस्से पर लगाने से भी राहत मिल सकती है।

पानी पीने से आता है चेहरे पर निखार! जानिए सच्चाई | Jansatta

खूब पानी पिएं, स्किन होगी हेल्दी

होली के दौरान शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे स्किन डल और बेजान लगने लगती है। कम पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते, जिससे पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं। साथ ही, नारियल पानी, नींबू पानी और हर्बल टी का सेवन करने से भी स्किन की हेल्थ बेहतर होती है।

foods to never eat on an empty stomach foods to avoid empty stomach khali  pet nahi khani chahiye yeh cheeze भूलकर भी खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये 5  चीजें, सेहत को

तला-भुना और मीठा खाने से करें परहेज

होली के दौरान गुझिया, पकौड़े और मिठाइयों का अधिक सेवन करने से शरीर में तेल और शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे स्किन ऑयली हो जाती है और पिंपल्स बढ़ सकते हैं। होली के बाद कुछ दिनों तक हल्का और पौष्टिक खाना खाएं, जिसमें हरी सब्जियां, दालें, फल और सूखे मेवे शामिल हों। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार स्किन को जल्दी रिपेयर करने में मदद करता है।

3. ड्राई स्किन को मुलायम बनाए- Aloe Vera And Rose Water To Reduce Dry Skin  | चेहरे पर मिक्स करके लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल, मिट जाएंगे दाग-धब्बे और कई  गुना बढ़

एलोवेरा और गुलाब जल से करें स्किन को ठंडक

अगर होली के रंगों की वजह से स्किन में जलन हो रही है या पिंपल्स बढ़ गए हैं, तो एलोवेरा जेल और गुलाब जल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल को रातभर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, इससे स्किन की रेडनेस और सूजन कम होगी। गुलाब जल को फेस टोनर की तरह इस्तेमाल करें, यह स्किन को ठंडक देने और हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।

in steps ke sath kren skin ko detox. - इन स्टेप्स के साथ करें फेस स्किन को  डिटॉक्स। | HealthShots Hindi

नेचुरल फेस पैक से स्किन को करें डीटॉक्स

रंगों के केमिकल्स को हटाने और स्किन को रीफ्रेश करने के लिए नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप हल्दी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर एक पैक तैयार कर सकते हैं। इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस पैक स्किन को डीटॉक्स करेगा और पिंपल्स की समस्या को कम करने में मदद करेगा।

Share this story