गुरुग्राम: पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षणव सडक़ सुरक्षा का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षणव सडक़ सुरक्षा का दिया संदेश


-राहगिरी फाउंडेशन व सेफक्सप्रेस द्वारा सेक्टर-18 में आयोजित किया गया कार्यक्रम

-निगमायुक्त ने जानी समस्याएं, अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 4 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों, उद्योगपतियों व नागरिकों के साथ मिलकर पौधारोपण करके तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह कार्यक्रम राहगिरी फाउंडेशन ने सेफएक्सप्रेस द्वारा सेक्टर-18 स्थित उद्योग विहार की लेन नंबर-7 में आयोजित किया गया था।

इस मौके पर निगमायुक्त ने कहा कि लेन नंबर-7 का पुर्नविकास इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी हमारे नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकती है। यह परियोजना ना केवल टिकाऊ गतिशीलता और हरित बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देती है, बल्कि हमारे समुदाय के लिए एक सुरक्षित और सुलभ स्थान भी बनाती है। उन्होंने गुरुग्राम को और अधिक बेहतर शहर बनाने की प्रतिबद्धता के लिए राहगिरी फाउंडेशन और सेफ एक्सप्रेस की सराहना की।

नागरिकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र, गली-मोहल्ले, सडक़ तथा शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का ध्यान रखें। ना तो स्वयं इधर-उधर कूड़ा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका पालन-पोषण जरूर करें। इस मौके पर निगमायुक्त ने गांव सरहौल का भी दौरा किया तथा पार्षद प्रतिनिधि विपिन यादव व अन्य गणमान्य नागरिकों से बातचीत कर गांव की समस्याओं को जाना। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को गांव में सफाई व्यवस्था बनाए रखने, सीवरेज सफाई, गांव के तालाब का पुर्नउद्धार करने के निर्देश दिए।

राहगिरी फाउंडेशन से सारिका पांडा भट्ट ने बताया कि उद्योग विहार में लेन नंबर-7 का पौधारोपण अभियान के साथ पैदल और साइकिल चलाने के लिए सफलतापूर्वक पुनर्विकास किया गया है। पुनर्विकसित लेन के हरित बुनियादी ढ़ांचे को सुदृढ़ करने, वायु गुणवत्ता में सुधार और अधिक सुखद शहरी वातावरण में योगदान देने में वृक्षारोपण अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व सुमित कुमार, वार्ड-2 पार्षद के प्रतिनिधि विपिन यादव, सेफक्सप्रेस के विभागाध्यक्ष एसके जैन, राहगिरी फाउंडेशन से सारिका पांडा भट्ट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub