गुरुग्राम: उद्योग अनुकूल नीतियों व मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से हरियाणा बना निवेशकों की पहली पसंद: राव नरबीर
-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने सीआईआई पुरस्कार समारोह में कही यह बात
गुरुग्राम, 21 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार भारत सरकार के विजन 2047 की परिकल्पना को साकार करने तथा राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से प्रदेश में 10 नए औद्योगिक माडल टाउनशिप स्थापित करने की ओर अग्रसर है। यह बात उन्होंने शुक्रवार देर शाम सीआईआई पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किया जा रहा यह सार्थक प्रयास उद्योगों को निवेश करने, नये रोजगार सृजन करने और आर्थिक विकास को गति देने के लिये एक मजबूत आधार प्रदान करेगा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की औद्योगिक विकास की नीतियों की दृष्टिगत राज्य के लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में और अधिक बेहतर आर्थिक वातावरण बने, लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें, युवाओं को अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुरूप स्थानीय स्तर पर काम मिलें। इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन के लिये पिछले 10 वर्षों में जो प्रयास हुए हैं। उसके काफी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा न सिर्फ औद्योगिक हब बन रहा है बल्कि हर क्षेत्र में उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त कर रहा है। प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी, उद्योग अनुकूल नीतियों और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, पी. सोनी एसआई इंटरपैक प्राइवेट लिमिटेड और वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर