गुरुग्राम: सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत

-गुरुग्राम में लाइव कन्सर्ट के दौरान फैन के साथ की थी बदसलूकी
गुरुग्राम, 25 मार्च (हि.स.)। हरियाणवी सिंगर मासूम के खिलाफ एक फैन ने ही पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुग्राम में लाइव कन्सर्ट के दौरान वे जब मासूम शर्मा के साथ सेल्फी दे रहे थे तो मासूम शर्मा ने उनके साथ बदतमीजी की। उसे गालियां दीं। मंगलवार को पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
सिंगर मासूम शर्मा के फैन प्रवेश बाघोरिया ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कहा कि 22 मार्च की रात को करीब 10 बजे वह सेक्टर-29 गुरुग्राम में मासूम शर्मा का लाइव कन्सर्ट देखने गया था। वह मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने के लिए गया। सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे मासूस शर्मा से मिलने की अनुमति दी तो वह मंच पर गया। उसने मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया। इसी बीच मासूम शर्मा ने उसका कॉलर पकड़ा और बदतमीजी की। गाली भी दी और मंच से नीचे धकेल दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहा। हजारों लोग लाइव कन्सर्ट में वीडियो बना रहे थे। लोगों ने भी इस घटनाक्रम की वीडियो वायरल की। प्रवेश का आरोप है कि मासूम शर्मा के कुछ फैन्स ने उसे व उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया।
प्रवेश बाघोरिया ने कहा कि उसके साथ मासूम शर्मा द्वारा की गई बदतमीजी के बाद वह दुखी होकर अपने घर आ गया। अपना अपमान होने पर वह डिप्रेशन में आ गया था। परिवारजनों ने उससे डिप्रेशन का कारण पूछा तो पूरी घटना बताई। उसके साथ इतने बड़े कार्यक्रम में हुई बदतमीजी से ही वह डिप्रेशन में आया है। प्रवेश बाघोरिया ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है कि इस मामले में उचित कार्रवाई करें। सेक्टर-29 पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार ने इस मामले में कहा कि इस बारे में उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। अगर सीपी साहब के पास शिकायत दी गई है तो जल्द ही उनकेपास पहुंच जाएगी। पीडि़त की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर