जींद : पेयजल स्कीम के रुपये समय पर मिले तो बढाएंगे जनभागीदारी

जींद, 24 मार्च (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दालमवाला में सोमवार को अलेवा ब्लॉक के सरपंचों की टे्रनिंग का आयोजन सोमवार को किया गया। ट्रेनिंग कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि विभाग द्वारा सिंगल विलेज स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों की जनभागीदारी तभी बढेगी, जब स्कीम के तहत मिलने वाला पैसा ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के खाते में समय पर आए।
ट्रेनिंग में ग्राम पंचायत बधाना के सरपंच रामेहर व अलेवा के सरपंच विनोद कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा लागू की जा रही स्कीम अच्छी है और ग्राम पंचायतें इसमें जन भागेदारी बढाने के लिए सहमत है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इस स्कीम में गांव में लीकेज, अस्वच्छ कनैक्शन व बिजली सहित अन्य कार्यो के लिए दिये जाना वाला पैसा उन्हें समय पर मिले। विभाग द्वारा सभी पेयजल नलों पर पानी मीटर लगाने का आदेश जाारी करेें ताकि व्यर्थ में बहने वाले पानी की बर्बादी को रोका जा सके। इसके साथ ही विभाग द्वारा अवैध कनैक्शन, खुले नल व अस्वच्छ कनेक्शन पर कार्यवाही के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को अधिकार दिए जाएं।
इस मौक पर जिला सलाहकार रणधीर मताना पेयजल सीगल विलेज स्कीम के तहत एक अप्रैल 2025 से पेयजल आपूर्ति व रख खाव के कार्यो में ग्राम पंचायत की जन भागीदारी बढेगी। ग्राम पंचायत को लिकेज आदि कार्यो के लिए पूर्व में राशि मिलेगी ताकि पेयजल आपूर्ति व उसका रखरखाव का कार्य सही तरीके से हो सके। अब इस कमेटी मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड समन्वयक ईश्वर सिंह व दिनेश मलिक ने कहा कि जल सरंक्षण समय की जरूरत है। विभाग द्वारा आपूर्ति किया जा रहा पेयजल स्वच्छ व पीने योग्य है। गांव में पेयजल आपूर्ति क्लोरिनेशन करके कि जाती है ताकि पानी में किसी तरह की अशु़िद्ध न रहे। इस मौके पर सुरेंद्र दुग्गल, कुशल शर्मा, सोमलता सैनी, जय सिंह ने कहा कि सभी गांव में पेयजल जांच के लिए पांच-पांच महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। पेयजल से संबंधित किसी समस्या समाधान के लिए उपभेाक्ता विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा