पानीपत: जान से मारने की मंशा से घर में घुसे बदमाश काे दबाेचा

पानीपत, 26 मार्च (हि.स.)। पानीपत के गांव चंदौली में मां-बेटे की हत्या करने के इरादे से घर में चाकू लेकर घुसे बदमाश दबोचा। घटना के समय रात को मां-बेटे घर पर अकेले थे। मंगलवार देर रात बदमाश लंबा चाकू लेकर घर में घुसा जैसे ही उन दोनों के पास फुआ तो आहट वे जाग गए, जिसके चलते वह वहां से घबराकर भाग निकला। लेकिन पीछा करने के पश्चात कुछ दूरी पर ही बदमाश को धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आदतन अपराधी है। उसका पिता भी पॉस्को एक्ट में सजायाफ्ता है।
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि वह गांव चंदौली का रहने वाला है और नूरवाला में फोटोग्राफी की दुकान चलाता है । घटना की रात को उसका बेटा अंश (16) व पत्नी सुनीता देवी घर पर अकेले थे। अनिल ने बताया कि वह पड़ोस में एक शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। रात को उसने घर वापस लौटना था।इसलिए घर के दरवाजे की कुंडी नहीं लगी हुई थी। इसी बात का फायदा उठाकर गांव का ही रहने वाला दिनेश नाम का युवक देर रात करीब साढ़े 12 बजे घर में घुस गया। उसके हाथ में चाकू था। जिससे उसने बेटे व पत्नी की हत्या करने की सोची हुई थी। लेकिन, बेटा पढ़ाई कर रहा था और पत्नी, पति की इंतजार में जाग रही थी। इसी के चलते दोनों ने उसे देख लिया। वे उसे देखकर चिल्लाए तो वह भाग गया। इसके बाद उसका पीछा किया गया और उसे लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सेक्टर 13/17 एसएचओ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा