हिसार : खरड़-अलीपुर में महिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : खरड़-अलीपुर में महिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन


हिसार : खरड़-अलीपुर में महिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन


सीनियर वर्ग में सोथा की टीम और जूनियर वर्ग में खरड़-अलीपुर की टीम रही विजयी

हरियाणा व पंजाब की 36 टीमों ने प्रतियोगिता में लिया भाग

हिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। नजदीकी गांव खरड़ अलीपुर में लड़कियों की ऑल ओपन

सीनियर, जूनियर सर्कल कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक महेश मास्टर

ने बताया कि इस खेल मेले में हरियाणा और पंजाब से लगभग 36 टीमों ने भाग लिया। सीनियर

वर्ग में सोथा की टीम ने मतलोड़ा को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में

खरड़ अलीपुर की टीम ने लकड़वाली पंजाब को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संजना सातरोड़ व कृष्ण सातरोड़ ने लड़कियों

के खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला

पार्षद सुदेश रानी, ब्लॉक समिति मेंबर सुदेश ने खेल मेले में शिरकत की। इस मौके पर

अलीपुर से सरपंच सुभाष चंद्र, किसान नेता कुलदीप, सोनी पूर्व सरपंच, मास्टर पवन शर्मा,

सुरेश मास्टर, सुरेश प्रधान, सुखबीर, दारा, साहिल शर्मा, विनोद सहरावत, सोमबीर सूबेदार,

सूरजकिरण पहलवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story