फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी ने की भगवा रैली की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी ने की भगवा रैली की घोषणा


सांसद का सिर काटने के बयान पर केस, कोई पूछताछ-गिरफ्तारी नहीं

फरीदाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। नूंह हिंसा के आरोपी और सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटने का बयान देने वाले बिट्टू बजरंगी ने मंगलवार को फरीदाबाद में प्रैसवार्ता कर 6 अप्रैल को हिंदू एकता भगवा विशाल रैली करने की घोषणा कर दी है। 25 मार्च को पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के खिलाफ सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटने का बयान कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की तरफ से आज तक बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी नही की गई है। नूंह हिंसा आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने 23 मार्च को एक वीडियो जारी कर उत्तरप्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम की घोषणा की थी। जैसे ही ये वीडियो फरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों के पास पहुंचा सारन थाना में इंसपेक्टर कृष्णकुमार के बयान पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ धारा 196 और 299 के तहत मामला दर्ज किया। मामले में आज तक पुलिस ने बिट्टू बजरंगी से ना तो पूछताछ की है, ना हि उनको गिरफ्तार किया है। बिट्टू बजरंगी पर वीडियो जारी करके हिंसा भडक़ाने जैसे आरोप लगे थे। नूंह में दो समुदाय के बीच हुई हिंसा में जमकर आगजनी और तोडफ़ोड़ हुई थी। फरीदाबाद में जहां पुलिस का आरोपी खुलेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया। पुलिस ने अभी तक बिट्टू बजरंगी से कोई पूछताछ नही की है। बिट्टू बजरंगी पर लगाई गई बीएनएस की धारा 196 में 3 साल की सजा का प्रावधान है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub