हिसार : अमन श्योराण बना भारत सरकार में वरिष्ठ अभियोजक

बेटे की सफलता पर शिकारपुर गांव में खुशी का माहौल
हिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। समीपवर्ती गांव शिकारपुर के पूर्व सरपंच राजकुमार
श्योराण के बेटे अमन श्योराण का सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (एसएफआईओ) भारत सरकार,नई
दिल्ली में वरिष्ठ अभियोजक (सीनियर प्रॉसिक्यूटर) के पद पर चयन हुआ है। अमन श्योराण के इस उच्च पद पर चयन से परिवार तथा गांव में खुशी का माहौल है।
अमन श्योराण शुरू से ही पढ़ाई व खेल में अव्वल रहा है तथा उनकी स्कूली शिक्षा गांव
शिकारपुर व हिसार में हुई। वहीं उच्च शिक्षा एलएलबी व एलएलएम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,
कुरुक्षेत्र से हुई। अमन बैडमिंटन के भी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र
विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान बैडमिंटन खेलते हुए गोल्ड मेडल भी जीता है।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद अमन श्योराण ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
शुरू कर दी। उनकी मेहनत रंग लाई और उनका चयन बैंकिंग में को लॉ ऑफिसर के पद पर हो गया।
इसके बाद अमन श्योराण ने वर्ष 2023 मे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेबर एनफोर्समेंट
ऑफिसर परीक्षा पास की। अमन के पिता राजकुमार श्योराण गांव शिकारपुर के सरपंच रहे हैं तथा वर्तमान
में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मिर्जापुर, हिसार में इतिहास प्रवक्ता के पद
पर कार्यरत हैं। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
तथा गांव शिकारपुर के सरपंच रोहतास अलड़ीया, नंबरदार सुभाष घोड़ेला सहित गांव वासियों
ने अमन श्योराण को उनकी नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर