गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण में नहीं है कोई बाधा, एक मई को काम शुरू होगा: राव नरबीर सिंह

-जो गलती सोहना रोड ऐलिवेटेड बनाने में हुई वह मेट्रो में नहीं करूंगा
भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वालाें काे भाजपा में नहीं हाेना चाहिए
गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जो गलती वह सोहना रोड पर ऐलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने में कर चुके हैं, वह गलती पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के बनाने में नहीं करेंगे। उस समय उन्होंने डीपीआर नहीं देखी। अधिकारियों की बात पर विश्वास कर लिया। अब मेट्रो के निर्माण से पहले उन्होंने डीपीआर देख ली है। एक मई से मेट्रो के निर्माण की नींव रखकर काम शुरू करा दिया जाएगा। यह बात उन्होंने मंगलवार को यहां पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर पत्रकारों के समक्ष कही।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने फिर दोहराया कि मानेसर से निर्दलीय मेयर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं करने का वे संगठन से आग्रह कर चुके हैं और आगे भी करेंगे। जिसने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा है, वह भाजपा में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन का फैसला अंतिम होगा, वे अपनी तरफ से नहीं चाहते कि कोई गलत व्यक्ति भाजपा में आए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरती राव तो उनके जहन में भी नहीं है। आप पत्रकार ही याद दिला रहे हैं। उन्होंने जिम्मेदारी के साथ कहा कि हकीकत में सरकार का समय तो आज नवसंवतसर से शुरू हुआ है। चुनाव से पहले उन्होंने जो वायदे किए थे, अब तक के पांच महीने के कार्यकाल में कुछ खास नहीं कर पाए। आने वाले समय में काम होते नजर आएंगे।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल में मेट्रो का निर्माण नहीं हो सकता, लेकिन इस योजना में पुराने गुरुग्राम में मेट्रो चल जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आरआरटीएस मेट्रो का निर्माण भी शुरू होगा। हालांकि कुछ बदलाव उसके रूट में किए गए हैं। पहले आरआरटी मेट्रो दिल्ली की तरफ से आकर पुराना दिल्ली रोड मारुति के पास से जयपुर हाईवे किनारे पहुंचनी थी। अब इसका रूट सीधा नेशनल हाइवे-48 ही होगा। यह मेट्रो भी इसी योजना में तैयार हो जाएगी। राव नरबीर सिंह ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के एसपीआर रोड पर समापन होने की जगह से ऐलिवेटेड फ्लाईओवर वाटिका चौक तक बनाया जाएगा। उससे आगे फ्लाईओवर फरीदाबाद वाले रोड में मिलाया जाएगा। जयपुर की तरफ से फरीदाबाद जाने वालों को राजीव चौक नहीं जाना पड़ेगा।
गुरुग्राम में पेयजल की किल्लत को लेकर मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि काकरोई मोड़ से गुरुग्राम तक 2000 करोड़ रुपये की लागत से एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। पानी को नहर की बजाय पाइप लाइन से लाया जाएगा, ताकि पानी जल्दी गुरुग्राम पहुंच सके। गुरुग्राम से झज्जर की तरफ जाने के दौरान धनकोट, चंदू में यातायात जाम को लेकर उन्होंने दोनों स्थानों पर बाईपास बनाने की बात कही। द्वारका एक्सप्रेस-वे से बाढसा एम्स की तरफ जाने के लिए बाईपास बनेगा। गुरुग्राम के कामकाजी महिला आवास को लेकर मंत्री नरबीर सिंह ने कहा कि वे चाहते थे इस इमारत को तोडक़र पांच मंजिला नया आवास बनाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर