फरीदाबाद : कार पर मिली स्कूटी की नंबर प्लेट, मालिक गिरफ्तार

फरीदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस की विशेष जांच के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के पास एक नीली मारुति बलेनो कार पर एक्टिवा स्कूटी की नंबर प्लेट लगी मिली। शनिवार काे रोड सेफ्टी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश की टीम सर्विस रोड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम को एक बलेनो कार रॉन्ग पार्किंग में खड़ी मिली। नंबर प्लेट की जांच में पता चला कि यह नंबर किसी दोपहिया वाहन का है। मौके पर थाना सेक्टर 31 की पुलिस टीम को बुलाया गया। इंस्पेक्टर राजेश ने कार मालिक के खिलाफ फर्जी नंबर प्लेट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फर्जी नंबर प्लेट लगाने के आरोप में कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन दिनों यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत कई लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर