16 लाख के गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,24 मार्च (हि.स.)। जिला के लखौरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरवा छठ घाट के पास से बाइक सहित दो तस्करों के साथ 16 लाख का गांजा जब्त किया है ।
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने यह कारवाई की है।पकड़े गये तस्करो की पहचान जितना थाना के अगरवा गांव का राजमोहन कुमार एवं ,अरविन्द कुमार बताते गए है । जिसके पास से बाइक सहित 79 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15.80 लाख बताया गया है।उल्लेखनीय है,कि यह सिंडिकेट नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर भारत के विभिन्न प्रदेशों में भेजते है। एस ड्राइव के दौरान मादक पदार्थ की यह जब्ती और तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार