फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से लगी घर में आग, लाखों का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से लगी घर में आग, लाखों का नुकसान


फरीदाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद की जस्सी कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। घर में आग लगने की घटना के समय घर पर कोई नहीं था, पूरा परिवार कालका माता के मंदिर दर्शन करने गया हुआ था। पड़ोसी अमित ने बताया कि वह अपने घर से बाहर निकला था तो उसने देखा कि उनके सामने के मकान से धुआं निकल रहा है। उसने आस-पास के लोगों को आवाज लगाकर बुलाया और घर का ताला तोड़कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा थी। जिसके कारण घर का पूरा सामान फ्रिज, कूलर, कपड़े, खाने का राशन सब जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के मुखिया तेजू ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कालका माता के मंदिर गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था। उनको पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि उनके घर में आग लग गई है। जिसके बाद वो वापस घर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस आग में उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। लोगों ने बताया कि आग की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। लेकिन गली छोटी होने के कारण गाड़ी घर तक नही पहुंच पाई। अगर गाड़ी घर तक पहुंच पाती तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग को बुझाया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub