काशी में लगेंगे महाकुंभ के वाटर एटीएम, गर्मी में नहीं होगी पानी की दिक्कत

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ में लगाए गए वाटर एटीएम काशी में लगाए जाएंगे। इसको लेकर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देश दिए हैं। ऐसे में नगर निगम और जलकल विभाग की ओर से इसके लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इससे गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कत नहीं झेलनी होगी।
नगर निगम की ओर से जलकल विभाग के अधिकारियों को शहर में प्रमुख स्थानों के सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गर्मी के मद्देनजर पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जहां समस्या हो, सवमर्सिबल पंप लगवाएं। वहीं वाटर टैंकर की भी व्यवस्था की जाए।
जलकल के अधिकारियों को कहां गया है कि पार्षदों से संपर्क कर पानी न आने वाले इलाकों को चिह्नित कर वहां पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके बाबत महापौर अशोक कुमार तिवारी ने भी निर्देश दिए हैं।