पुलिस आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, 11 एसआई, 3 दीवान और दो आरक्षियों को किया निलंबित, कार्रवाई से महकमे में मची खलबली

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान गैरहाजिर मिले 11 एसआई, 3 दीवान और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है। 

पुलिस आयुक्त कार्यालय से रात्रि गश्त के दौरान चेकिंग के लिए टीम भेजी गई थी। उस दौरान 11 दरोगा, 3 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। इस पर पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान शिवपुर थाना में तैनात एसआई प्रवीण सचान, कैंट थाना में तैनात एसआई आलोक कुमार गैरहाजिर मिले। 

इसके अलावा मंडुवाडीह थाना में तैनात एसआई अजय त्याही, लोहता थाना में तैनात विश्वास चौहान, कैंट में तैनात योगेंद्रनाथ मिश्रा, शिवपुर थाना में तैनात आकाश सिंह, लालपुर थाना में तैनात चंद्रेश प्रसाद, अमृत राज, किशन सोनी, सैंकी प्रसाद, मनीष कुमार चौधरी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। 

कैंट थाना में तैनात मुख्य आरक्षी अखिलेश यादव, रामकुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव के साथ दशाश्वमेध थाना में तैनात आरक्षी रामचंद्र और लालपुर थाना पर तैनात आरक्षी मनीष कुमार तिवारी अनुपस्थित मिले। लापरवाही सामने आने पर पुलिस आयुक्त ने सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।

vns

Share this story