Varanasi Weather : वाराणसी में 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, झुलसाने लगीं गर्म हवाएं, जानिये आगे के मौसम का हाल 

summer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अप्रैल में गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है। शुरुआती एक-दो दिनों तक पछुआ हवा और बादलों के चलते तापमान काबू में रहा, लेकिन शनिवार से मौसम साफ होने के बाद तपिश बढ़ गई है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं गर्म हवाएं भी झुलसाने लगी हैं। इस सप्ताह तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। 

summer

अप्रैल माह की शुरुआत में मौसम में उलटफेर देखने को मिला। शुरुआती दो दिन तक पछुआ हवा चलने से थोड़ी राहत रही। हालांकि पिछले तीन दिनों से मौसम साफ है। रविवार को 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलीं। वहीं तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों में गर्म हवा की रफ्तार और बढ़ेगी। वाराणसी में तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बार गर्मी बेहाल करेगी। मार्च से ही इसका आभास होने लगा था, जब तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था।

Share this story