छोटी ईद पर हजरत तैयब शाह बनारसी का उर्स, अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर की जियारत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह स्थित हजरत तैयब शाह बनारसी की दरगाह पर इस बार छोटी ईद के मौके पर उर्स का आयोजन किया गया। रविवार को दरगाह परिसर मेले में तब्दील हो गया, जहां देशभर से आए अकीदतमंदों ने बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर जियारत की।

बनारस समेत बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए हजारों श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बने। दरगाह के खादिम मोहम्मद अब्दुल सलाम रसीदी और मैनेजर मोहम्मद अकरम की देखरेख में करीब 200 स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर खिलौनों, फूलमालाओं, शृंगार प्रसाधनों और पारंपरिक व्यंजनों की खूब खरीदारी हुई। खासकर चुनार के बिस्कुट, बड़ी बाजार के नमकीन, पराठे और पकौड़ी की दुकानों पर भारी भीड़ रही।

महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति से मेला और भी जीवंत नजर आया। शाम को इशा की नमाज के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, जिसके बाद देर रात तक चादरपोशी, गुलपोशी और फातिहा पढ़ने का सिलसिला चलता रहा। रात में आयोजित कव्वाली की महफिल ने समां बांध दिया। कव्वालों ने हजरत तैयब शाह की शान में सूफियाना कलाम पेश किए, जिसने माहौल को रूहानी बना दिया।

Share this story

News Hub