चौंकी इंचार्ज का जूता पहन कर मंदिर में जाने का वीडियो वायरल,एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
चौंकी इंचार्ज का जूता पहन कर मंदिर में जाने का वीडियो वायरल,एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश


चौंकी इंचार्ज का जूता पहन कर मंदिर में जाने का वीडियो वायरल,एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश


जौनपुर,07 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वांचल में आस्था का प्रतीक मां शीतला धाम चौकियां में नवरात्र की अष्टमी पर एक विवादास्पद घटना सामने आई है। धाम परिसर में चौकियां धाम के चौकी इंचार्ज ईशचंद यादव का जूते पहनकर मंदिर परिसर में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को तेजी से वायरल हो गया है।

वीडियो में चौकी इंचार्ज मंदिर परिसर में जूते पहने हुए कुछ लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने मंदिर के पुजारियों, पंडा समाज और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा ने कहा कि पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान भी मंदिर में जूते पहनकर नहीं आ सकते।

पुजारियों का आरोप है कि चौकी प्रभारी का व्यवहार आम लोगों और क्षेत्रीय दुकानदारों के साथ भी उचित नहीं है। उनका कहना है कि चौकी प्रभारी की अक्सर लोगों से कहासुनी होती रहती है।

इस मामले में चौकी इंचार्ज का कहना है कि वे मंदिर परिसर में नहीं, बल्कि बाहर खड़े थे। इस संबंध में सोमवार को जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने कहा मामले की जांच कराने और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story