चलती ट्रेन के शौचालय में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
चलती ट्रेन के शौचालय में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस


चलती ट्रेन के शौचालय में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस


मीरजापुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। कामाख्या से आनंद विहार जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के शौचालय से एक युवक का शव बरामद हुआ। यह घटना रविवार को उस वक्त सामने आई जब कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एस-3 कोच के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद है।

ट्रेन का मीरजापुर स्टेशन पर सामान्यत: ठहराव नहीं होता, लेकिन सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रोका और जीआरपी को बुलाया। जीआरपी ने जब शौचालय का दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय अरविंद गौतम निवासी पुराना कानपुर, थाना नवाबगंज, कानपुर नगर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अरविंद अपनी पत्नी को लेने गुवाहाटी गया था, लेकिन पत्नी के न आने पर वह अकेले ही लौट रहा था।

जीआरपी प्रभारी रामदवर ने बताया कि युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। घटना की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story