वाराणसी : विनायक ग्रुप से 200 करोड़ की वसूली, फर्जी पूर्णता प्रमाण पत्र से जुड़ा है मामला, 113 करोड़ की ली थी छूट 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वरुणा गार्डन प्रोजेक्ट का फर्जी पूर्णता प्रमाण पत्र लगाकर आयकर विभाग से 113 करोड़ रुपये की छूट लेने वाले विनायक ग्रुप से 200 करोड़ की वसूली की जाएगी। जुर्माने और ब्याज के रूप में 200 करोड़ वसूले जाएंगे। आयकर विभाग इसकी जानकारी ईडी से भी साझा करेगा। 

ईडी भी विनायक ग्रुप के खिलाफ जांच कर रहा है। ईडी ने फर्जी पूर्णता प्रमाणपत्र के बारे जानकारी ली थी इससे कितने राजस्व का नुकसान हुआ था। इसके आधार पर कंपनी संचालकों की संपत्तियों को जब्त किया जा सके। छापेमारी में फर्जी पूर्णता प्रमाणपत्र मिलने के बाद आयकर विभाग के निर्देश पर विकास प्राधिकरण ने विनायक ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

बताया जा रहा कि फर्जी अधिकारी के दस्तखत कर पूर्णता प्रमाणपत्र दिया गया था। इसके आधार पर ईडी ने विनायक ग्रुप के खिलाफ मनी लॉंड्रिग के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं कंपनी के बैंक में जमा लगभग 4 करोड़ रुपये भी जब्त कर लिए थे। ईडी अब आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर सकता है।

Share this story

News Hub