फरीदाबाद : चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। सेक्टर-37 बाईपास रोड पर चाकुओं से गोंदकर की गई हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे इसकी पुष्टि की। उन्हाेंने बताया कि 15 मार्च को आकाश वासी मोलडबंद दिल्ली की शिकायत पर उसके भाई दीपक की हत्या करने के संबंध में थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए थे कि 14/15 मार्च की रात को उसके भाई दीपक की बाईपास रोड सेक्टर 37 पर एक बस के अंदर चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा की टीम ने कार्यवाही करते हुए राजन (24) वासी अलमोरा उतराखण्ड हाल मोहन बाबा नगर बदरपुर बोर्डर दिल्ली को तकनीकी सहायता व मुखबर खास की सूचना पर नया पल्ला पुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कैमरे लगाने का काम करता है तथा नशे का आदी है। मृतक दीपक उसे व उसके दोस्त ओम चौहान को तंग रखता था तथा पैसे लाने के लिए दबाव बनाता रहता था। इसी कारण वे परेशान रहते थे। जिस पर 14/15 मार्च की रात को उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाईपास रोड पर एक बस में दीपक की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। मामले में अधिक जानकारी के लिए आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी पर पूर्व मे भी हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर