शोपियां में जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के आवासों पर पुलिस की छापेमारी
Mar 27, 2025, 13:29 IST
WhatsApp Channel
Join Now
शोपियां, 27 मार्च (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के आवासों पर छापेमारी की। पुलिस ने उनके घरों की व्यापक तलाशी ली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां पुलिस ने यूएपीए की धारा 10 और 13 के तहत दर्ज एफआईआर को लेकर पूर्व हुर्रियत नेताओं के आवासों सहित कई स्थानों पर छापेमारी की और जिले में कई स्थानों पर तलाशी ली है। इस तलाशी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में पुलिस कई स्थानों पर इसी तरह की छापेमारी कर चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह