ठोकर लगने से गिरे किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मीरजापुर, 27 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में गुरुवार सुबह करीब छह बजे खेत से महुआ बीनकर घर लौट रहे किसान की ठोकर लगने से गिरकर मौत हो गई। नदिहार गांव निवासी 50 वर्षीय छोटे लाल लघु सीमांत किसान था। गुरुवार सुबह वह खेत में गिरे महुआ को इकट्ठा कर सिर पर टोकरी लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक पैर फिसलने से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके नाक और मुंह से खून बहने लगा।
ग्रामीणों ने घायल छोटे लाल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि ठोकर लगकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा