सुरिंदर चौधरी को गिरफ्तार करें, उन्हें मंत्री पद से हटा दें- हर्ष देव ने एलजी से कहा
जम्मू, 3 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री और जेकेएनपीपी (भारत) के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने आज उपराज्यपाल से सुरिंदर चौधरी से उनके सभी मंत्री पद छीनने और उनके आपराधिक आचरण, पद और अधिकार के दुरुपयोग और भारत के संविधान का अपमान करने और निंदा करने के लिए उनकी तत्काल गिरफ्तारी का आदेश देने का आग्रह किया। एलजी जम्मू-कश्मीर को लिखे एक पत्र में सिंह ने कहा कि निवर्तमान उप मुख्यमंत्री स्पष्ट रूप से अपना दिमाग खो चुके हैं और अपने अनियमित व्यवहार के कारण वह उस उच्च पद के लिए अयोग्य हो गए हैं जिस पर वह बैठे हैं और जनता के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी खतरा बन गए हैं जो लोगों की समस्याओं के साथ उनके पास आते हैं
सिंह ने कहा कि वह एक ज्ञापन के साथ चौधरी के कार्यालय गए थे और उनसे उन जर्जर सड़कों की समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया था जो यातायात के लिए अनुपयुक्त हो गई हैं। सुरिंदर चौधरी क्रोधित हो गए उन्होंने मेरा ज्ञापन फर्श पर फेंक दिया और धमकी भरे लहजे में कहा आपने मेरे और मेरे विभाग के खिलाफ धरना क्यों दिया जब मैंने उनसे कहा कि प्रधानमंत्री और संसद के बाहर भी धरने और विरोध प्रदर्शन होते हैं और यह अधिकार भारत के संविधान द्वारा इस स्वतंत्र देश के नागरिकों को दिया गया है। शालीनता, सभ्यता और शिष्टाचार की सारी भावना खो देने के बाद वह अपनी कुर्सी से उठे और मुझ पर झपट पड़े।
उपराज्यपाल से सुरिंदर चौधरी की अनियंत्रित आपराधिकता और उनके अत्यंत विकृत, अपमानजनक और भ्रष्ट आचरण का संज्ञान लेने की अपील करते हुए सिंह ने न्याय और कानून के शासन के हित में सुरिंदर को मंत्रालय से हटाने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता