अमित शाह 6 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे जम्मू-कश्मीर
Apr 3, 2025, 16:38 IST
WhatsApp Channel
Join Now

श्रीनगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर आएंगे।
सूत्रों ने बताया कि शाह 6 से 8 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने दौरे के दौरान वह सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं और सुरक्षा समीक्षा बैठक कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि बैठक में पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने खुलासा किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी केंद्र शासित प्रदेश के कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शाह से मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता