मण्डेरवा के लोगों ने डॉ बिंदल की अगुआई में किया धरना प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मण्डेरवा के लोगों ने डॉ बिंदल की अगुआई में किया धरना प्रदर्शन


नाहन, 3 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के नेतृत्व में आज नहान विधानसभा क्षेत्र में रोष रैली का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनता एवं विकास समर्थक लोगों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग सिरमौर के एससी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सुबह से आए ग्रामीणों ने इस अवसर पर जमकर नारेबाजी की और जय राम जय जय राम का पाठ भी किया।

ग्रामीणों की मांग है कि लगभग 80 फीसदी पुरे हुए पुल का कार्य जल्द शुरू हो ताकि उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल सके। अधीक्षण अभियंता खुद बाहर आये और उन्होंने आश्वासन दियाकि जल्द ही पुल का शेष कार्य पूरा किया जायेगा। उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि अभी यह धरना समाप्त किया जा रहा है लेकिन यदि तय समय सीमा में कार्य न हुआ तो दोबारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि हमने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में कड़ी मेहनत करके मारकंडा नदी पर इस गांव को दूसरे सुविधाओं से जोडने के लिए पुल की स्वीकृति करवाई थी जिसका वर्ष 2022 तक लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया था। यह काफी खेदजनक है कि कांग्रेस की सरकार बनने के ढाई वर्ष के बावजूद भी आज तक 10 प्रतिशत बचा कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।

बिंदल ने कहा की हमारी मांग है कि लोक निर्माण विभाग आगामी बरसात से पहले इस पुल का 100 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करे ताकि ग्रामीणों को इस पुल से लाभ मिल सके।

अगर यह कार्य पूरा नहीं हुआ तो भाजपा आने वाले समय में और उग्र आंदोलन करेगी।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार केवल नाम की है क्योंकि सरकार जब से सत्ता में आई है तब से हिमाचल, सिरमौर, नाहन का विकास कार्य ठप हो गया है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story