सोनीपत: गौ सेवा धार्मिक, सामाजिक और नैतिक दृष्टि महत्वपूर्ण: विधायक देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:  गौ सेवा धार्मिक, सामाजिक और नैतिक दृष्टि महत्वपूर्ण: विधायक देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। गन्नौर

छोटी मंडी गन्नौर स्थित श्री गोशाला में रविवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में विधायक

देवेंद्र कादियान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है। यह हमें अपनी मां की तरह पौष्टिक दूध से पोषित करती है और बदले में कोई अपेक्षा

नहीं रखती।

उन्होंने

कहा कि गाय को समृद्धि, खुशहाली और उन्नति का प्रतीक मानते हुए विधायक ने लोगों से

अपील की कि वे अपनी कमाई का एक हिस्सा गौ माता की सेवा के लिए समर्पित करें। उन्होंने

कहा कि गाय की सेवा न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और नैतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण

है। उन्होंने लोगों को गौ माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनकी देखभाल के लिए

प्रेरित किया। यह आयोजन न केवल दानवीरों के सम्मान का अवसर बना, बल्कि गौ सेवा के प्रति

जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।

इस समारोह

का आयोजन श्री गोशाला समिति द्वारा किया गया था, जिसमें गोशाला को दान देने वाले दानवीरों

को सम्मानित किया गया। विधायक देवेंद्र कादियान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

और समिति के अध्यक्ष कृष्ण राठी के साथ मिलकर दानवीरों को स्मृति चिह्न भेंट किए। इस

अवसर पर सुबेदार जगमेंद्र, रामकुवार, सतीश गर्ग, भानेराम, बाबा मस्ताना और सुबेदार

भीम सिंह जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने विधायक कादियान

को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub