सिरसा: उच्चतर शिक्षण संस्थान शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे अदा: कुलपति

सिरसा, 2 अप्रैल (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का बुधवार को 23वां स्थापना दिवस मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्रोई ने कहा कि भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के नाम से स्थापित यह विश्वविद्यालय उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के विचारों की प्रासंगिकता आज भी है।
नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि उच्चतर शिक्षण संस्थान शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शोध का अर्थ केवल अकादमिक जगत को फायदा पहुंचाना नहीं होता बल्कि समाज हित को केंद्र में रखते हुए भी शोध विषयों का चयन किया जाना समय की मांग है। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण समाज के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उधर, यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट्स स्टडीज में फैशन डिजाइन एवं लाइफस्टाइल टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा एक दिवसीय फैब्रिक पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यशाला में विभाग की प्राध्यापिकाओं ने छात्र-छात्राओं को चित्रकला की बारीकियों से अवगत करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar