सोनीपत के सेक्टर-12 में लाखों की नगदी व आभूषण चोरी

-तीन लेयर की सुरक्षा
तोड़ी हथियार लेकर आए थे चोर सीसीटीवी में वारदात कैद
सोनीपत, 24 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के सेक्टर-12 में एक संगठित चोरी की वारदात सामने आई
है। चोर हथियारों से लैस होकर घर में दाखिल हुए और लाखों की नकदी व जेवरात लेकर फरार
हो गए। मुख्य गेट पर तीन स्तर की सुरक्षा के बावजूद चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश
किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू
कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश
तेज कर दी है।
सेक्टर-12 की निवासी नीरज चौधरी ने सेक्टर-27 थाने में सोमवार
को शिकायत दर्ज कराई कि वह घर को ताला लगाकर दिल्ली में अपनी बहन के घर गई हुई थीं।
जब उन्होंने अपने मकान के सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन चेक किए, तो मुख्य दरवाजा खुला नजर
आया। घबराकर वह तुरंत दिल्ली से अपने घर लौटीं और पाया कि मकान के सभी दरवाजे टूटे
हुए थे। आलमारियां, बेड और सूटकेस खुले पड़े थे। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने घर से कुल एक लाख पांच हजार
रुपए नकद, लगभग 4 तोले सोने के गहने (एक चेन, दो बालियां और दो अंगूठियां), कुछ आर्टिफिशियल
ज्वेलरी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई। फुटेज में
देखा गया कि चोर पहले सड़क पर खड़े थे। जैसे ही पुलिस की पीसीआर गाड़ी नजदीक से गुजरी,
वे तुरंत सड़क पर लेट गए। उसके बाद, वे घर में दाखिल हुए और पूरी योजना के साथ चोरी
को अंजाम दिया। वे डीवीआर भी ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके। फुटेज में एक
चोर को पिस्तौल पकड़े हुए भी देखा गया, जिससे यह साफ है कि वे किसी संगठित गिरोह का
हिस्सा थे।
सेक्टर-27 थाना पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। मामले की जांच एएसआई
विकास कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना