मुगल रोड बर्फ से मुक्त, 10 अप्रैल तक आम जनता के लिए खुलने की उम्मीद

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए मुगल रोड के 43.6 किलोमीटर हिस्से को पिर की गली तक बर्फ से पूरी तरह साफ कर दिया है, जो समुद्र तल से लगभग 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। फिलहाल यह मार्ग सैन्य वाहनों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन नागरिक यातायात के लिए अभी बंद है।

ग्रिफ के ऑफिसर कमांडिंग अशिष रंजन ने जानकारी दी कि बीआरओ की टीम ने निर्धारित समय से पहले बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया है। फिलहाल भूसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा जांच का कार्य जारी है ताकि जब सड़क आम जनता के लिए खोली जाए, तो वह पूरी तरह से सुरक्षित और खतरे से मुक्त हो।

उन्होंने बताया कि यह इलाका भारी हिमपात, भूस्खलन और गिरते पत्थरों के लिए संवेदनशील है, इसलिए एहतियात के तौर पर नागरिकों के लिए रास्ता अभी बंद रखा गया है। पुंछ जिला प्रशासन और ळत्म्थ् अधिकारियों की टीम पूर्ण सुरक्षा मूल्यांकन के बाद ही आम नागरिकों को आवाजाही की अनुमति देगी।

हालांकि मौसम अनुकूल रहा तो 10 अप्रैल तक यह सड़क आम लोगों के लिए भी खोल दी जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिल सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story