प्रधानमंत्री ने रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की

परमकुडी, 6 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रामेश्वरम में स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की।इस दाैरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले रामनाथपुरम जिले में बने नए पंबन रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री माेदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण कुंभ सम्मान दिया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी के दर्शन व पूजन को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रामनाथस्वामी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV