सिरसा: विधायक अर्जुन चौटाला ने रखी 8 करोड़ से बनने वाले वाटर वर्कस की आधारशिला

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: विधायक अर्जुन चौटाला ने रखी 8 करोड़ से बनने वाले वाटर वर्कस की आधारशिला


सिरसा, 6 अप्रैल (हि.स.)। रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने रविवार को जिला के गांव भंभूर में करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वाटर वक्र्स की नींव रखी। विधायक ने कहा कि इस परियोजना से झोरडनाली, नटार और मंगाला गांवों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से शुद्ध पानी की समस्या बनी हुई थी, लेकिन इस परियोजना के पूरा होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story