अखनूर क्षेत्र से चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की, एक आरोपी गिरफ़्तार
जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए अखनूर क्षेत्र से एक चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को भी गिरफ़्तार किया गया है। ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस थाना अखनूर के प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित गांधी ने किया।
यह मामला उस समय सामने आया जब राहुल कुमार, पुत्र रंडेव कुमार, निवासी पुल चंदियां, तहसील अखनूर ने अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई।
जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध सब्बा मसीह पुत्र नयामत सिंह, निवासी मूल रूप से तरनतारन, अमृतसर (पंजाब) व वर्तमान में नई बस्ती परगवाल, अखनूर से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई। इसके अतिरिक्त एक मोटरसाइकिल भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत जब्त की गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता