कैथल: बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का महत्वपूर्ण योगदान : सोमवीर

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का महत्वपूर्ण योगदान : सोमवीर


कैथल, 26 मार्च (हि.स.)। खेलकूद का हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। बच्चों का सर्वांगीण विकास खेलकूद पर ही निर्भर करता है। यह विचार गुहला चीका के सरकारी स्कूल हरिगढ़ किंगन में डीपीई साेमवीर ने बुधवार काे विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताते हुए कहे।

सोमवीर डीपीई ने कहा कि खेलकूद जीवन के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाकर तनाव को कम करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अनुशासन में रहकर सीखना विद्यार्थी जीवन का मूल मंत्र है। सेंट जॉन एम्बुलेंस प्रवक्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य प्राध्यापक राजा झींंजर ने कहा कि खेलों से टीम भावना पैदा होती है जो समय के सदुपयोग, जीवन के लक्ष्य तथा हार-जीत को स्वीकार करने की योग्यता का विकास करती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे और बुरी संगतों से बचाने के लिए खेलकूद जरूरी हैं।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ वीरमती सीड़ा ने कहा कि स्कूली शिक्षा में खेलों का विशेष महत्व है और खेलकूद के बगैर बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति पैदा नहीं की जा सकती। उन्होंने डीपीई सोमवीर व राजा झींंजर के विद्यार्थियों की समुचित शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है और हर चुनौती का सामना करने की क्षमता बढ़ती है। प्राध्यापिका तरनजीत कौर ने लड़कियों को खेलकूद के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेलकूद शारीरिक स्वस्थ्य के साथ-साथ जीविका के अनेक अवसर पैदा करता है। प्राध्यापक चंद्रभान वर्मा व प्रीतम दास ने कहा कि खेलकूद वो मजेदार और मनोरंजक गतिविधि है जो आत्मविश्वास और मन की एकाग्रता बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हर खेल को भाईचारे और प्रेम पूर्वक खेलना चाहिए। डीपीई सोमवीर के निर्देशन में विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि खेल, खेल कर खूब आनंद लिया। इस अवसर पर गौरव सिंगला, देवेंद्रा, ज्योति मेहता, सतीश कुमार, कमलेश देवी, मीनाक्षी मेहता, बलकार सिंह, धर्म सिंह, दिलबाग सिंह सहित सभी अध्यापक प्राध्यापक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub