जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस बल के साथ आरएएफ कम्पनी का फ्लैग मार्च

जबलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी एवं नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शनिवार को थाना गोहलपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ रेपिड एक्शन फोर्स की कम्पनी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लेैग मार्च थाना गोहलपुर से प्रारम्भ होकर गोहलपुर तिराहा, मछली मार्केट, नालबंद मोहल्ला, बूढी खेरमाई मंदिर से होते हुये चारखम्बा मे समाप्त हुआ। यह फ़्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के निर्देशन में निकला। इस मार्च में सीएसपी गोहलपुर सुनील नेमा सहित थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को का नेतृत्व रहा।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सम्पत उपाध्याय ने संस्कारधानी वासियों को चैत्र नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियों की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे-बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक