लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

WhatsApp Channel Join Now
लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


धमतरी, 5 अप्रैल (हि.स.)। एक सूत्रीय मांगों को लेकर छग राज्य प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंध संघ रायपुर प्रांतीय संगठन के आव्हान पर एक सूत्रीय मांग को लेकर पांच अप्रैल से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर प्रबंधक बैठ गए हैं।

धमतरी के प्रबंधक गांधी मैदान में धरने पर हैं। इनकी प्रमुख मांग प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों की स्वीकृत विभागीय प्रस्ताव के अनुसार तीन स्तरीय संविदा वेतनमान लेवल सात, लेवल आठ और लेवल नौ का संशोधित आदेश जारी किया जाए।

जिलाध्यक्ष सुखराम नेताम ने बताया कि, प्रबंधकों द्वारा पीवीजीटी कमार परियोजना, लघु वनोपज तेंदुपत्ता संग्रहण, हर्रा, बहेड़ा, इमली, शहद, सतावर, लाख, साल बीज, तिखुर, कोदा-कुटकी, रागी इस प्रकार 65 वनोपजों का संग्राहकों से शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाता है। हड़ताल से महिला चरण पादुका वितरण, 2023 तेंदुपत्ता बोनस वितरण, समूह बीमा योजना, लाख पालन कार्य, बच्चों के लिए शिक्षा प्रोत्साहन योजना जैसे कार्य प्रभावित होंगे। धरना में रोशकुमार साहू, कन्हैया लाल सिन्हा, ललित कश्यप, हरीश वर्मा, लोकेश्वर सिन्हा, अनसुईया ध्रुव, डिकेश्वरी पटेल, रमेश साहने, रमेश पटेल, शैलेन्द्र कौशल, हुलास सोम, सुरेन्द्र नेताम, सुरेश साहू, रोहित नाग, टोकेश्वर तिवारी, यतिन्द्र साहू, सोहन साहू, रामभगत नागवंशी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story

News Hub