बस्‍तर में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है : केंद्रीय गृहमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
बस्‍तर में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है : केंद्रीय गृहमंत्री


रायपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज शन‍िवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, जहां लोग भय के कारण घरों से नहीं निकलते थे, आज वहां की डोंडरा पंचायत में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है। विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं।'

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story

News Hub