सौहार्द बिगाड़ने वालाें पर हाेगी तुरंत कार्रवाई : डीसी

WhatsApp Channel Join Now
सौहार्द बिगाड़ने वालाें पर हाेगी तुरंत कार्रवाई : डीसी


सौहार्द बिगाड़ने वालाें पर हाेगी तुरंत कार्रवाई : डीसी


रामगढ़, 5 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने ठोस रणनीति बनाई है। इसी के तहत शनिवार की शाम डीसी-एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च किया। साथ ही पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मानने की अपील की। डीसी एसपी के अलावा एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फौजान अहमद, रामगढ़ अंचल अधिकारी सुदीप कुमार एक्का, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार और पूरी पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च में शामिल थी।

रामगढ़ डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार के निर्देश पर संवेदनशील इलाकों में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रामगढ़ शहर के सौदागर मुहल्ले में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रामनवमी जुलूस को लेकर इस इलाके में पुलिस चौकस रहेगी। 4 ड्रोन कैमरे से भी संवेदनशील इलाकों का मुआयना किया जाएगा। सभी घरों पर नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तत्काल कार्रवाई होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने गश्त लगाकर सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। अरगड्डा, सिरका, हेसला, नईसराय, रांची रोड, मरार में भी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि कोई भी सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story