लग्जरी कार की चोरी के आरोप में गिरोह का सरगना गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
लग्जरी कार की चोरी के आरोप में गिरोह का सरगना गिरफ्तार


नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा जिले की एएटीएस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को कड़कड़डूमा इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चोरी की दो फॉर्च्यूनर और एक ब्रेजा कार बरामद हुई है। आरोपित राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है।

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने मंगलवार को बताया कि 18 मार्च की रात आनंद विहार इलाके से एक फॉर्च्यूनर कार चोरी हुई थी। इस मामले की जांच के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया था। एएटीएस की टीम ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपितों की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपित को कड़कड़डूमा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी 35 वर्षीय सादिक के तौर पर हुई है।

आरोपित सादिक ने पलिस को पूछताछ में बताया कि वो कई वाहनों की चोरी में शामिल रहा है। वह इलाके के ऑटो लिफ्टरों से भी चोरी की गाड़ियां खरीदता है। आरोपित की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चोरी की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर कार और एक ब्रेजा कार बरामद हुई है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वह चोरी के वाहनों का सक्रिय रिसीवर है। वह पिछले 6-7 वर्षों से चोरी के चार पहिया वाहन प्राप्त करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है और उसका राजस्थान में आपराधिक इतिहास भी है। सादिक ने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। वह , जोधपुर में एक गैराज चलाता है। वह कथित व्यक्तियों से चोरी की गाड़ियां प्राप्त करता था और उन्हें जरूरतमंद व्यक्तियों को बेच देता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub