पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तरी जिले की सदर बाजार थाना पुलिस ने 83 आपराधिक मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अर्जुन उर्फ चिमटा बादल उर्फ चेंजर उर्फ सुदामा (35) के रूप में हुई है। सदर बाजार इलाके में इसने एक युवक का महंगा मोबाइल झपट लिया था। पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस ने उसके कब्जे से झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित दिसंबर 2024 में ही जेल से बाहर आया है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने दोबारा अपराध शुरू कर दिया।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने शनिवार को बताया कि 19 मार्च की रात को उनकी टीम ग्रीन मार्केट, सदर बाजार में पेट्रोलिंग पर थी। इस बीच उन्होंने चोर-चोर का शोर सुना। जांच में पता चला कि एक युवक दूसरे व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा है। उसे दबोच लिया गया। उसके पास से झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया आरोपित 83 मामलों में शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी