सूरजपुर : शक्कर कारखाने के निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
सूरजपुर : शक्कर कारखाने के निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हुए शामिल


सूरजपुर : शक्कर कारखाने के निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हुए शामिल


बलरामपुर/सूरजपुर 30 मार्च (हि.स.)। जिले के सहकारी शक्कर कारखाने को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में बीते शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा।

केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में शनिवार काे प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सहकारी शक्कर कारखाना में साढ़े चार हजार से ज्यादा पंजीकृत सदस्य हैं, लेकिन बिना किसी की सहमति के शक्कर कारखाना को निजीकरण करने की सरकार तैयारी कर रही है। जिससे क्षेत्र का विकास रुकेगा और किसानों के लिए परेशानी होगी। उन्होंने आगे कहा सरकार की नीतियों के कारण शक्कर कारखाना घाटे में है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कारखाने को सहकारी क्षेत्र में न चलाया जाएगा।

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और निजीकरण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नियमानुसार दो तिहाई बहुमत के साथ प्रस्ताव पर ही सहकारी क्षेत्र के कारखाने को निजी क्षेत्र में दिया जा सकता है। नियम विरूद्ध तरीके से कारखाने के निजीकरण की कोशिश की जा रही है। इसका कांग्रेस विरोध करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story

News Hub