सीएचसी भखारा में मरीजों के भोजन वितरण में अनियमितता की शिकायत

धमतरी, 21 मार्च (हि.स.)।धमतरी जिले के भखारा ब्लाक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा (सीएचसी) में मरीजों के भोजन वितरण में अनियमितता की शिकायत हुई है। कुरुद आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णा गंजीर ने सूचना के अधिकार में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा में भर्ती होने वाले मरीजों को भोजन दिया जाता है। भोजन देने के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान किया गया है पर इसके लिए भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है।
आरटीआई लगने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा द्वारा आनन-फानन में भाव पत्र तैयार किया गया जो वास्तविक नहीं है। जितने भी दस्तावेज बीएमओ द्वारा सूचना के अधिकार में दिया गया है उसमें कोई भी दस्तावेज जैसे विभाग द्वारा जारी पत्र, समूह और होटल से प्राप्त भाव पत्र में दिनांक और आवक जावक नंबर अंकित नहीं है। वर्ष 2024-25 में जननी शिशु सुरक्षा और अंतः रोगी भर्ती मरीजों को भोजन प्रदायगी के लिए भाव पत्र आमंत्रित करने जो पत्र जारी किया गया है, उसमें भी वास्तविक जानकारी नहीं है। बिल भुगतान बीएमओ के द्वारा किया गया है। बिल के साथ दिये संलग्न सूची में ना मरीज का भर्ती तिथि अंकित है ना ही छुट्टी की तिथि है।
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2023 में 169 भर्ती मरीजों को 600 रुपये की दर से 1014 थाली की बिल राशि 101400 रुपये भुगतान राशि 74000 रुपये का बिल भुगतान बीएमओ के द्वारा किया गया है। सूचना के अधिकार के तहत 2022 से जनवरी 2025 तक कि जानकारी मांगी गई थी पर जनसूचना अधिकारी सिविल अस्पताल कुरुद द्वारा बाकी वर्षो में किए भुगतान और अन्य जानकारी नहीं दी गई है। इसी तरह से अन्य तथ्यात्मक त्रुटियां हैं। भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के भुगतान में किये गये भ्रष्टाचार की जांच की जाए।
कुरुद बीएमओ डा उमाशंकर नवरत्न ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा में भाव पत्र व दस्तावेज संधारित दस्तावेज की जानकारी नहीं है। इस संबंध में सहायक चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा बता पाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा के सहायक चिकित्सा अधिकारी डा गौरव बंगानी ने बताया कि, सूचना के अधिकार लगाने वाले को त्रुटिवश गलत दस्तावेज मिल गया होगा तो उसे सुधार कर दे देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा