राजनांदगांव के व्यापारी से पोटियाडीह में पिस्टल दिखाकर 20 लाख की लूट

WhatsApp Channel Join Now
राजनांदगांव के व्यापारी से पोटियाडीह में पिस्टल दिखाकर 20 लाख की लूट


धमतरी, 22 मार्च (हि.स.)। धमतरी के व्यापारी को भुगतान करने राजनांदगांव के दो व्यापारी कार में सवार होकर चालक के साथ 22 मार्च को धमतरी आ रहे थे, तभी स्कार्पियो सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने पहले उनके वाहन को पीछे से जबरदस्त ठोकर मारी। साथ ही कार को क्षतिग्रस्त कर व कार सवार तीनों से मारपीट करते हुए देशी कट्टा दिखाकर उसमें रखे 20 लाख रुपये लूटकर तीनों आरोपित फरार हो गए। घटना की शिकायत थाना में होने के बाद पुलिस लुटरों को ढूंढने में जुट गई है।

एएसपी मणीशंकर चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार कार चालक पीड़‍ित पुरूषोत्तम साहू ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे राजनांदगांव के व्यवसायी सागर गांधी व अन्य के साथ 20 लाख रुपये लेकर कार से धमतरी में किसी व्यापारी को भुगतान करने आ रहे थे, तभी ग्राम पोटियाडीह के कबीर आश्रम के पास स्कार्पियो सवार तीन लुटेरों ने उनके कार को पीछे से जबरदस्त् ठोकर मार दिया। जिससे व्यापारी की कार सड़क किनारे पोल से जा टकराई, फिर कार में सवार नकाबपोश तीनों आरोपित नीचे उतरकर कार में तोड़फोड़ शुरू कर दिया और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक नकाबपोश ने देशी कट्टा दिखाकर कार चालक पुरूषोत्तम साहू निवासी राजनांदगांव और अन्य दो सवार से मारपीट करते हुए कार में रखे 20 लाख रुपये लूटकर भाग निकले। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों नकाबपोश दुर्ग की ओर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने घटना की शिकायत अर्जुनी थाना पहुंचकर की। लूट की खबर मिलते ही एएसपी मणीशंकर चंद्रा, साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने पुलिस पड़ताल में जुट गई है। नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालकर आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story