पानी से भरे टैंकर पलटने से चालक की मौत

नालंदा, 24 मार्च (हि.स.)। नालंदा जिले के सरमेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत गोपाल बाग गाँव के समीप पानी से भरें टैंकर सें कुचलकर चालक की मौत आज घटनास्थल पर ही हो गयी । मृतक तोता गांव निवासी रामकुमार है। बताया जाता है कि उक्त चालक निजी कंपनी में कार्यरत था । वह कंपनी पर्यावरण योजना के तहत सड़क किनारे पेड़ लगाने का काम करता था । इसी कंपनी में चालक पानी से भरें टैंकर चलाकर पेंटिंग का सिचाई करता था । इसी कार्यक्रम के दौरान आज सोमवार की सुबह पेंटिंग की सिचाई कर रहा था कि संतुलन बिताने से टैंकर पलट गया जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई।
घटनाक्रम की जानकारी सरमेरा थाना पुलिस को दी गयी । घटनाक्रम से आक्रोशित परिजनों नें सरमेरा बरबघा पथ को जाम कर दिया।
सरमेरा थानाध्यक्ष सकेन्द्र कुमार बिंद ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही सरमेरा पुलिस घटनास्थल पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे