संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत


पूर्वी चंपारण,03 अप्रैल (हि.स.)। जिला के पताही थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर पंचायत के मनोरथा गांव निवासी राम परीक्षण महतो की पत्नी किरण कुमारी (25) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार किरण की शादी ढाई साल पहले राम परीक्षण महतो से हुई थी। मृतका के मायके वालो ने आरोप लगाया है कि पति के अवैध संबंध और दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उसकी हत्या कर दी गई। मायकेवालों का कहना है कि पति राम परीक्षण का अपने ही गांव के एक औरत के साथ अवैध संबंध था। इसके बाद से वह अपनी पत्नी को आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
मृतका की मां का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दामाद ने दहेज में गाड़ी सहित अन्य चीजों का की मांग शुरू कर दी थी। जब उनकी आर्थिक स्थिति इस मांग को पूरा करने लायक नहीं थी, तो किरण पर अत्याचार बढ़ने लगा। इसी बीच उसकी हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि नव विवाहिता की शव को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजन को सौंप दी जाएगी।इस मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार