वाराणसी व्यापार मंडल ने निकाली उपभोक्ता जागरूकता रैली, ठगी और मिलावटी पदार्थों के खिलाफ किया गया जागरूक

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में आम जनता को मिलावटी और महंगे दामों पर बेचे जा रहे उत्पादों के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया।

मीडिया से बातचीत के दौरान अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सजग बनाना है, ताकि वे ठगी और मिलावटी उत्पादों से बच सकें।

अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि अक्सर लोग सामान खरीदते समय लापरवाही कर जाते हैं, जिससे वे मिलावटी या कम मात्रा में उपलब्ध सामान के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें।

उन्होंने यह भी बताया कि कई बार दुकानदार तय मूल्य से अधिक पैसे वसूल लेते हैं। ऐसे में उपभोक्ता बारकोड स्कैन कर वास्तविक कीमत की जांच कर सकते हैं। यदि उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है, तो वे इसकी शिकायत कर सकते हैं।

यह उपभोक्ता जागरूकता रैली मैदागिन चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और सतर्क रहने की सलाह दी गई।
 

Share this story

News Hub