स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का मनाया गया 166वां शहादत दिवस

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का मनाया गया 166वां शहादत दिवस


लातेहार , 28 मार्च (हि.स.)। लातेहार के सदर प्रखंड के जोगनाटांड में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद की ओर से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा शामिल हुए।

उन्होंने अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर को याद करते हुए कहा कि वीर नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। दोनों वीर भाइयों ने ना केवल शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका बल्कि देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि 1857 के सिपाही विद्रोह काल में अंग्रेजों के विरुद्ध पीपुल्स वॉर सैन्य संगठन बनाकर इन्होंने गोरिल्ला युद्ध किया था। वो दोनों आजादी के महानायक थे।

इस अवसर पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह,पूर्व विधायक बैजनाथ राम, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई,एसडीओ अजय रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub